लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२३- स्वीट पी की फूल टोकरी
स्वीट पी भीनी सुगंध और
आकर्षक रंगों वाली एक सुंदर लता है जो ८ फुट की ऊँचाई तक
चढ़ जाती है। लेकिन इसकी कुछ बौनी प्रजातियाँ लटकने वाली
टोकरियों के लिये बहुत उपयुक्त रहती है। इनमें फ्लोरा
नॉर्टन, शुगर एंड स्पाइस तथा वर्गो प्रजातियाँ लटकने वाली
टोकरियों के लिये बहुत उपयुक्त रहती हैं। वर्गो डेढ़ से ३
फुट लंबी हो सकती है और इसके फूल सफेद रंग के होते हैं।
फ्लोरा नार्टन के फूल नीले होते हैं और यह लंबी लटकती है,
जबकि साथ के चित्र में दिखाई गयी शुगर एंड स्पाइस एक फुट
तक लंबी होती है और इनके सफेद बैंगनी गुलाबी लाल और लाइलैक
रंगों की बहार देखते ही बनती है।
यह एक मौसमी पौधा है जो भारतीय उप महाद्वीप में सर्दियों
में तथा यूरोप और ठंडे देशों यह गर्मियों के दिनों में
फूलता है। इसको लगाने से पहले टोकरियों में पॉटिंग सॉयल या
वर्मी कंपोस्टवाली खाद अच्छी तरह दे देनी चाहिये।
१
दिसंबर २०१६ |