लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१५- टोकरी में सजी गुलदावदी
गुलदावदी सर्दियों का सुंदर
पौधा है और छोटे आकार के गुलदावदी लटकने वाली टोकरियों में
खूब सुंदर लगते हैं। इन्हें बटन क्राइसिंथेमम भी कहते हैं।
छोटे आकार की मरून प्राइड और
लेमन लाइम मिनग्लो प्रजातियाँ टोकरियों में बहुत सुंदरता
से लटकती हुई घर की शोभा बढ़ाती हैं।
गुलदावदी को पानी के अच्छे निकास वाली मिट्टी, खूब हवा और
पाँच-छह घंटे सुबह की धूप की आवश्यकता होती है जिससे रात
में गिरी हुई ओस पूरी तरह से सूख जाय। ऐसा न होने पर इनमें
छोटी राई के दानों जैसा एक कीट लग जाता है जिसे मिलड्यू
कहते हैं।
गुलदावदी को खिलने के लिये लंबी रातें और छोटे दिन की
आवश्यकता होती है। अतः इन्हें ऐसी जगह न लगाएँ जहाँ रात
में लगातार बत्ती जलती रहती हो।
१
अगस्त २०१६ |