लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१२-
स्वीट एलीसम का घना गुच्छा
स्वीट एलिसम या लोबुलेरिया
मारिटिमा मूल रूप से भूमध्य क्षेत्र का निवासी कम ऊँचाई
वाला पौधा है। इसे अधिकतर गमलों और लटकने वाली टोकरियों
में उगाया जाता है। जब टोकरी फूलों से पूरी तरह भर जाती है
तो यह मधुर सुगंध
वाली पाले से घिरी हुई गोले जैसी दिखाई देती है। इसकी
पत्तियाँ श्यामल हरे रंग की, पतली और बेलदार होती है। इसके
फूल सफेद, गुलाबी या बैंगनी रंग के होते हैं।
कम गर्मी और कम सर्दी के
मौसम में यह खूब फूलता है। मौसम अधिक गर्म हो तो इसमें फूल
आने बंद हो जाते हैं। इसके लिये पानी के अच्छे निकास वाली
नम मिट्टी की आवश्यकता होती है। पूरे दिन धूप या आधे दिन
धूप और आधे दिन छाया वाले स्थान उपयुक्त रहते हैं। इन्हें
देखभाल की बहुत कम आवश्यकता होती है फिर भी, कम पानी मिलने
पर इनकी बढ़वार ठीक से नहीं होती। इन्हें कीड़ों से बचाव
की आवश्यकता भी होती है।
१५ जून २०१६ |