लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२०- लक्ष्मी का वरदान मनीप्लांट
लटकने वाले गमलों के लिये मनीप्लांट विश्व की पहली पसंद
है। यह देखने में तो सुंदर लगता ही है इसको उगाना भी बहुत
आसान है। ऐसा माना गया है कि जहाँ मनीप्लांट होता है वहाँ
लक्ष्मी निवास करती है।
मनीप्लांट की देखभाल आसान है। सादी मिट्टी और केचुए की खाद
आधा आधा भाग मिलाकर इसमें मनीप्लांट के चार पाँच पौधे
रोपने चाहिये जिससे गमला जल्दी भर जाय। नियमित रूप से यह
देखते हुए पानी देना चाहिये कि पानी गमले में रुके नहीं।
लगभग एक माह में गमला आकर्षक हरी पीली पत्तियों से भर उठता
है।
१५
अक्तूबर २०१६ |