लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२- बगीचा जिसे लोग मुड़-मुड़कर देखें
बिना बगीचे के भी गमलों और लटकने वाले
छींकों से ऐसा बगीचा बनाया जा सकता है जिसे लोग मुड़
मुड़कर देखें। इसके लिये गमलों के आकार और फूलों की
प्रकृति का ध्यान रखें। गमलों को कहाँ और कैसे सजाना है वह
पौधों की ऊँचाई और रंगों के मेल के अनुसार तय करना चाहिये।
गमलों जो फूल आसानी से उग
जाते हैं वे हैं, जरबेरा, जेरेनियम, साल्विया, पिटूनिया,
पैंजी, स्नैपड्रैगन आदि। ये सब
भारतीय मौसम के अनुसार सर्दियों के फूल हैं। गर्मियों के
मौसम में अधिकतः पोर्टूलका या गुलदोपहरी के फूल विविध
रंगों में मिलते हैं।
१५
जनवरी २०१६ |