लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१- धूप और छाया का ध्यान रखें
लटकने वाले गमलों का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि बिना
जगह घेरे सुंदर फूलों को घर में सजाया जा सकता है। लेकिन
इसके लिये ध्यान रखना चाहिये कि जिस स्थान पर ऐसे गमले
टाँगे जा रहे हैं वहाँ कितनी धूप आ रही है।
घर के जिस कोने में सुबह से या ग्यारह बजे दोपहर
से लेकर पूरी शाम तक धूप आती है उसे दिनभर धूप या फुल सन
वाला स्थान कहते है। जिन स्थानों पर दोपहर बारह बजे से शाम
चार बजे तक धूप रहती है उन्हें आंशिक धूप वाला स्थान कहते
हैं और जहाँ सिर्फ रोशनी रहती है पर धूप नहीं पड़ती उसे
छाया वाला स्थान कहते हैं। फूलों के बीज या पौधे खरीदते
समय बेचने वाले से यह बात सुनिश्चित कर लें कि जिस स्थान
पर आप टोकरी लटकाने जा रहे हैं वहाँ खरीदा जाने वाला पौधा
ठीक तरह से जीवित रह सकता है या नहीं।
१
जनवरी २०१६ |