पैंजी की कुछ लटकने वाली नयी प्रजातियाँ हाल के सालों में
ही विकसित की गयी हैं। विशेष रूप से वायोला और विटरॉकीनी
खूब फूलने वाली प्रजातियाँ हैं जो बगीचे को सर्दियों भर
सुंदर बनाए रखती हैं। घर के जिस कोने में कोई पौधा नहीं
खिलता, वहाँ टोकरियों में खिलकर यह रंग भर देता है।
पैंजी को लगाने से पहले टोकरी में कोई अच्छी खाद वाली
मिट्टी जैसे कम्पोस्ट लगभग ४ इंच की गहराई तक डालना
चाहिये। एक बार पैंजी खिलने लगे तो इसकी खाद की आवश्यकता
बहुत कम होती है। इसके लिये अच्छी नमी और पानी की ठीक से
निकास वाली अम्लीय मिट्टी अच्छी रहती है। पैंजी अनेक रंगों
और आकारों में मिलती है इसलिये अपनी पसंद के अनुसार चुनाव
करना बहुत आसान रहता है।