लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३- सर्दियों में पिटूनिया का सतरंगी संसार
भारतीय उपमहाद्वीप में सर्दी के दिनों में पिटूनिया का
लटकने वाली टोकरियाँ सबसे ज्यादा सुंदरता से छाई रहती हैं। इनमें अनेक
रंगों के फूल मिलते हैं जिन्हें एक साथ लगाया जा सकता है
या फिर अलग अलग रंगों के गमलों की कतारें सजाई जा सकती
हैं।
पिटूनिया के लिये गमलों की गहराई छह से आठ इंच होनी चाहिये
और इनका मुँह खुला और फैला हुआ होना चाहिये, जिससे फूलों
को फैलने में सुविधा रहे।
इसकी देखभाल आसान है, उन्हें नियमित रूप से पानी देना
चाहिये। कम से कम चार घंटे सर्दियों की धूप फूलों के लिये
अच्छी रहती है, लेकिन अगर खूब प्रकाश वाला स्थान हो तो वे
दो घंटे की धूप में भी अच्छी तरह फूलते हैं। आर्गेनिक
पदार्थों की अच्छी तरह कंपोस्ट की हुई मिट्टी इनके लिये
अनुकूल रहती है।
१ फरवरी २०१६ |