लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१८- एसपेरेगस फर्न स्प्रेंगेरिस की हरीतिमा
आमतौर पर एसपेरेगस नाम से जाना जाने वाला यह पौधा बारहों
महीने हरा भरा रहता है। तेज गर्मी में जब दूसरे कोई फूल
नहीं फूलते इसकी महीन हरी पत्तियाँ घनी धूप में आँखों को
शीतलता प्रदान करती हैं।
बाजार में सुगमता से मिल जाने वाले इस पौधे को घर के भीतर
या बाहर दोनो जगहों पर आसानी से लगाया जा सकता है। गरमी का
मौसम हो और पौधा बाहर रखा हो तो रोज एक या दो बार पानी
देना ठीक रहता है। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये कि पानी
का निकास ठीक से हो। साल भर में एसपेरेगस की टोकरी इसकी गाँठों
वाली जड़ों से भर
जाती है। उस समय पौधे को बाहर निकालकर अतिरिक्त गाँठों को
हटाकर, कम्पोस्ट खाद देकर इसे फिर से रोप देना चाहिये।
१५
सितंबर २०१६ |