लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१७- सदाबहार की बारहमासी बहार
सदाबहार की छोटी प्रजातियाँ जिन्हें पेरिविंकल या विंका
कहते हैं लटकने वाली टोकरियों में बारहों महीने फूलती हैं।
इसकी ३० से अधिक प्रजातियाँ विश्व के अलग अलग देशों में
मिलती हैं। गुलाबी से लेकर गहरे लाल तक और सफेद से लेकर
चितकबरे रंगों से इसके फूल विविध रंगों में मिलते हैं।
इसलिये चुनाव करते समय ध्यान देना चाहिये कि जहाँ इन्हें
रोपना है वहाँ पर कौन सा रंग अच्छा लगेगा।
सदाबहार को अच्छी तरह खाद देकर सामान्य मिट्टी में लगाया
जाना चाहिये। इसकी टोकरी को हर प्रकार के धूप और छाया वाले
स्थानों पर लगाया जा सकता है लेकिन इस फूल की कुछ
प्रजातियाँ अधिक धूप या अधिक साया से संवेदनशील हो सकती
हैं। अगर पत्तियाँ पीली हों और कीड़े लग रहे हों तो इसका
मतलब यह है कि इसे अधिक साया, कम खाद और कम या ज्यादा पानी
मिल रहा है।
१
सितंबर २०१६ |