लटकने वाले गमले
कुछ
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२२-
आई वी की हरित छवियाँ
लटकने वाली टोकरियों में
अलजीरियन आईवी से भरे हुए हरे पीले पत्ते बहुत ही सुंदर
दिखाई देते हैं। इसके लिये नम और छायादार जगह की आवश्यकता
होती है इसलिये जहाँ पूरी तरह से धूप नहीं आती है वहाँ के
लिये ये बहुत ही उपयुक्त हैं।
पहले दो सालों में यह कुछ
धीमी गति से बढ़ती है लेकिन तीसरे साल यह मजबूत हो जाती है
और तेजी से बढ़ती है तब इसे आवश्यकतानुसार नियंत्रित करने
के लिये काटना छाँटना चाहिये। इसे सामान्य कंपोस्ट वाली
खाद की टोकरी में रोपना चाहिये बाद में इसे कभी-कदा ही खाद
की आवश्यकता होती है। उस समय इसमें नाइट्रोजन से समृद्ध
तरल खाद दी जा सकती है। इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत
नहीं होती है इसलिये पानी देते समय पहले देख लें कि मिट्टी
में नमी तो नहीं बनी बनी हुई है।
१५
नवंबर २०१६ |