फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
२३- बेसमेंट फ्लैट में फेंगशुई
बेसमेंट या तलघर में
बने फ्लैट में हवा, धूप और प्रकाश की समुचित व्यवस्था कर
के हम उन्हें फेंगशुई की सकारात्मक ऊर्जा से समृद्ध कर
सकते हैं। अगर हवा का उचित प्रबंध नहीं है तो एअर
प्यूरीफायर या एरोमा थेरेपी डिफ्यूजर का प्रयोग करना
चाहिये।
साथ ही उचित समय पर
खिड़कियों को खोलना भी आवश्यक होगा। यह प्राकृतिक प्रकाश
के लिये भी आवश्यक है। प्रकाश की व्यवस्था के लिये दीवारों
का रंग जहाँ तक हो सफेद रखें। शयन कक्ष का रंग हल्का नीला,
बच्चों के कमरे का हल्का गुलाबी रंग इस प्रकार रंगों का
चुनाव करें। दीवारों पर इस प्रकार का वाल पेपर या
कलाकृतियाँ लगाएँ जिनमें आकाश सूरज धूप के चित्र हों।
फर्नीचर तथा अन्य सामान लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि
सब कुछ कम कम सा रहे। घर भर न जाय ताकि सकारात्मक ऊर्जा का
आवागमन ठीक से होता रहे।
१
दिसंबर २०१६
|