फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
४- मुख्यद्वार पर ध्यान दें
फेंगशुई में मुख्यद्वार का बहुत महत्व है। ध्यान दें कि
दरवाजे की मूठ ठीक से खुलती बंद होती है या नहीं। अगर यह
खुलने बंद होने में परेशानी देती है तो इसे ठीक करवा लें
या बदलवा लें। अगर दरवाजा खोलते बंद करते समय आवाज़ करता
है तो कब्जों में तेल डाल दें ताकि यह बिना कराहे सुचारु
रूप से चल सकें।
इसके साथ ही जब भी आप बाहर जाएँ या भीतर आएँ तो मुख्यद्वार
का प्रयोग करें। अक्सर लोग गैराज में कार खड़ी करते हैं और
पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश करते हैं। फेंगशुई के
अनुसार सौभाग्य के लिये घर के सदस्यों को मुख्यद्वार से घर
में आना चाहिये। नौकरों आदि के लिये अन्य द्वारों का
प्रयोग किया जा सकता है।
१५ फरवरी २०१६ |