फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
१७- बच्चों के कमरे की सजावट
बच्चों के बिस्तर के
लिये सबसे अच्छा स्थान वह होता है जहाँ लेटने से कमरे का
दरवाजा दिखाई दे। बिस्तर दरवाजे के बिलकुल सामने न होकर
थोड़ा हटकर हो जहाँ से वह आने वाले को देख सके लेकिन आने
वाला उसे तुरंत न देख सके। बिस्तर खिड़की के नीचे भी नहीं
होना चाहिये। बंक बेड का प्रयोग तभी करना चाहिये जब बच्चे
की खुशी और सहमति हो साथ ही वे उसमें सुविधा और आराम महसूस
करें।
बच्चों का पलंग धातु या लकड़ी का बना हुआ होना चाहिये और
उस पर बच्चे की पसंद का रंग रोगन होना चाहिये। कमरे का
बच्चे की पसंद का हो यह बहुत हल्का या बहुत चटकीला या
नियौन नहीं होना चाहिये। फेंगशुई के अनुसार पेस्टल नीला,
हरा और गुलाबी रंग बच्चों के कमरे के लिये अच्छे रहते हैं।
कमरे में कबाड़ नहीं होना चाहिये, इसके लिये बहुत
से बक्से या टोकरियाँ रखी जानी चाहिये जिसमें बच्चे अपने
खिलौने और दूसरे सामान ठीक से रख सकें।
१
सितंबर २०१६
|