फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
२- ताजी हवा और प्राकृतिक
प्रकाश हर जगह हो।
ताजी हवा और प्राकृतिक
प्रकाश घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। इसलिये हर कमरे
में ताजी हवा और सूरज की रौशनी पहुँच सके उसका ध्यान रखें।
दिन में कम से कम एक
बार खिड़कियाँ खोलकर कमरे में ताजी हवा और प्रकाश को आने
दें। मौसम के अनुसार इनका समय कम ज्यादा या सुबह शाम किया
जा सकता है। ध्यान रखें कि खिड़कियों के शीशे साफ हों और
जाली में धूल नियमित रूप से साफ की जाती रहे।
ऐसा न हो कि किसी कमरे
में सारा दिन पर्दे ढँके रहें और अँधेरा बना रहे। ऐसे कमरे
की सकारात्मक ऊर्जी कम होने लगती है। विशेष रूप से बैठक और
शयनकक्ष का ध्यान रखें जिसमें दिन का सबसे ज्यादा समय
बीतता है। अगर किसी कमरे में धूप और रौशनी का प्रबंध न हो
सके तो उनमें एअर प्योरीफायर का प्रयोग करें।
१५
जनवरी २०१६ |