फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
१२- कार्यजीवन की सफलता के लिये फेंगशुई
कार्यक्षेत्र में सफलता पाने
के लिये फेंगशुई के कुछ सरल उपाय हैं। पर इतना ध्यान रखना
चाहिये कि केवल उपायों से किसी के कार्यजीवन में सफलता
नहीं मिलती है। उसके लिये कर्म की आवश्यकता होती है।
फेंगशुई उपाय हमें श्रम करने और सफलता पाने में सहायता
करते हैं।
जिस व्यक्ति का कार्यक्षेत्र और जीवन आप आदर्श समझते हों
उसकी फोटो उत्तर की दीवार पर लगाएँ। इनको उत्तर पश्चिम की
दीवार पर भी लगाया जा सकता है। ये सकारात्मक ऊर्जा को
प्रवाहित करेंगे और कार्यक्षेत्र व जीवन को बेहतर बनाने
में सहयोग करेंगे।
उत्तर पश्चिम की दीवाल पर धातु का प्रयोग करें। इसके लिये
वहाँ धातु की एक विंड चाइम (हवा से बजने वाली घंटी) या
स्टील फ्रेम में जड़ी कार्य जीवन से संबंधित तस्वीरें लगाई
जा सकती हैं।
उत्तर की दिशा में कोई छोटा
झरना या दर्पण भी सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है। यहाँ पर नीले
और काले रंग का प्रयोग भी लाभदायक रहता है।
जब हम कार्यक्षेत्र और कार्यजीवन की बात करते हैं तो हमें
धन और समृद्धि के क्षेत्र पर भी ध्यान देना चाहिये। यह
सुनिश्चित करें कि घर के मुख्य द्वार पर कोई रुकावट न हो।
घर की अलमारियों को आवश्यकता से अधिक न भरा गया हो। बिस्तर
के नीचे खुली जगह हो और घर में विशेष रूप से शयन कक्ष में
फालतू चीजें बिलकुल न हो।
.१५
जून २०१६
|