फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
५- फेंगशुई झरने का उचित स्थान
फेंगशुई में जल
समृद्धि का प्रतीक है। जलतत्व को घर के प्रवेश द्वार के
पास रखना शुभ होता है। यह अंदर भी रखा जा सकता है और बाहर
भी, लेकिन ध्यान में रखने की बात यह है कि जल का बहाव घर
के मध्य भाग की ओर होना चाहिये। इसका अर्थ यह है कि
समृद्धि घर के बीच बनी रहे। घर के अंदर झरना या फव्वारा
रखने का एक महत्व यह भी है कि बहते हुआ पानी से हवा में
सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है। फेंगशुई झरने से
लाभ पाने के लिये उनके शुभ ऊर्जा क्षेत्र इस इस प्रकार
हैं-
|
पूर्व में-
स्वास्थ्य और परिवार का सुख
|
|
दक्षिण पूर्व- धन
और समृद्धि |
|
उत्तर-
कार्यक्षेत्र और जीवन पथ |
इन
बातों पर भी ध्यान रखें कि फेंगशुई के अनुसार दक्षिण में
झरना रखना शुभ नहीं माना गया है। दक्षिण अग्नि का स्थान है
और वहाँ पानी रखने से ऊर्जा के क्षेत्रों में परस्पर विरोध
उत्पन्न होता है। शयन कक्ष में भी झरने या फव्वारे का
निषेध किया गया है चाहे वह किसी भी दिशा में क्यों न हो,
क्योंकि शयनकक्ष में पानी दुख और चिंता का कारण बनता है।
व्यवहारिक रूप से जब भी फेंगशुई फव्वारा खरीदें इस बात का
ध्यान रखें कि उत्पाद अच्छी गुणवत्ता का हो, उसे साफ रखना
आसान हो और मोटर की आवाज बहुत ही धीमी हो।
|