फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
१३- अच्छी नींद के लिये फेंगशुई
फेंगशुई के अनुसार टी वी, कंप्यूटर या कसरत करने की मशीने
शयनकक्ष में नहीं होनी चाहिये। ऐसा माना जाता है कि ये
उपकरण शांतिदायक ऊर्जा को नष्ट करते हुए गतिमान ऊर्जा का
प्रसार करते रहते हैं, जिससे नींद में बाधा और दाम्पत्य
अनुराग में उदासीनता आ सकती है।
प्राकृतिक प्रकाश और
हवा के लिये नियमित रूप से खिड़कियों को खोलना चाहिये।
जबतक कमरा बहुत बड़ा न हो तब तक कमरे में कोई भी पौधा नहीं
रखा जाना चाहिये। बड़े कमरे में भी पौधा बिस्तर के पास
नहीं होना चाहिये।
बिस्तर पर दोनो तरफ से
नीचे उतरने के लिये पर्याप्त स्थान होना चाहिये। अगर बेड
साइड टेबल का प्रयोग किया जा रहा है तो दोनो ओर एक एक बेड
साइड टेबल होनी चाहिये। शयन कक्ष का रंग और सजावट ऐसी होनी
चाहिये जिसे देखकर शांति और विश्राम का अनुभव हो। शयन कक्ष
की अलमारियों और प्रसाधन कक्ष का दरवाजा हमेशा बंद रखना
चाहिये।
.१
जुलाई २०१६
|