फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
२०- फेंगशुई मोमबत्तियाँ
मोमबत्तियाँ अग्नितत्व की प्रतीक हैं जो फेंगशुई के उन
पाँच तत्वों में से एक है जो घर में सकारात्मक ऊर्जा की
वृद्धि करते हैं। वैसे भी मोमबत्तियाँ घर के सौदर्य में एक
रूमानी आकर्षण ला देती हैं।
फेंगशुई में लाल मोमबत्ती प्रेम की प्रतीक मानी गई है,
गुलाबी मोमबत्ती प्रवास में गये हुए व्यक्ति के मन में घर
का आकर्षण बनाए रखती है। सफेद मोमबत्ती सुख और शांति तथा
हरी मोमबत्ती धन की दृष्टि से समृद्धि देने वाली मानी गयी
है। मोमबत्ती को घर के किसी कोने में भी जलाया जा सकता है
लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक है। अगर घर में छोटे
बच्चे या पालतू पशु हों तो इन्हें हमेशा ऊपर रखना चाहिये
जहाँ ये न पहुँच सकें। मोमबत्तियों को जलाते समय उनके नीचे
ऐसी धातु की तश्तरी या कटोरी होना आवश्यक है जिससे फर्नीचर
को नुक्सान न पहुँचे और सुरक्षा बनी रहे।
१५
अकतूबर २०१६
|