फेंगशुई के २४ नियम जो घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं
(संकलित)
१४- अशुभ फेंगशुई
से कैसे बचें
अगर नये घर को खरीदने
की योजना बनाई जा रही हो तो अशुभ फेंगशुई से बचने के लिये
कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिये।
प्रवेश द्वार के ठीक सामने घर के पीछे का दरवाजा न हो।
इससे घर में आने वाली सारी शुभ ऊर्जा बिना घर में संचालित
हुए, बिना घर को शुभत्व प्रदान किये सीधे घर के बाहर चली
जाती है। घर के बीचो बीच में सीढ़ियाँ या प्रसाधन कक्ष न
हों और प्रसाधन कक्ष का दरवाजा प्रवेश द्वार के सामने न
हो। घर के बीच का हिस्सा खुला हुआ और हवा और प्रकाश से
युक्त होना चाहिये। यह वह स्थान है जहाँ से घर का हर भाग
ऊर्जा ग्रहण करता है इसलिये इसे खुला रहना आवश्यक है।
गृहस्वामी का शयनकक्ष मोटर गैरेज के ऊपर न हो। मोटर गैरेज
में होने वाली आवाजाही से शयन कक्ष की ऊर्जा अव्यवस्थित हो
जाती है जिससे शांतिदायक नींद में बाधा पड़ती है। घर में
प्रवेश के लिये एक लंबा और सँकरा गलियारा होना भी फेंगशुई
के अनुसार शुभ नहीं माना जाता।
.१५
जुलाई २०१६
|