रवि शंकर
श्रीवास्तव - 'रवि रतलामी'
५ अगस्त १९५८ को जन्मे, रवि
रतलामी नाम से लिखने वाले रविशंकर श्रीवास्तव, रतलाम, मध्य
प्रदेश, भारत से, मूलत: एक टेक्नोक्रैट हैं, जिनका शगल है
हिंदी साहित्य पठन और लेखन।
विद्युत यांत्रिकी में
स्नातक की डिग्री लेने वाले रवि इन्फार्मेशन टेक्नॉलाजी
क्षेत्र के वरिष्ठ तकनीकी लेखक भी हैं। इनके सैंकड़ों तकनीकी
लेख भारत की प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी पत्रिका आई.टी. तथा लिनक्स
फॉर यू, नई दिल्ली, भारत (इंडिया) से प्रकाशित हो चुके हैं।
हिंदी कविताएँ, ग़ज़ल, एवं
व्यंग्य लेखन इसका शौक है और इस क्षेत्र में भी इनकी अनगिनत
रचनाएँ हिंदी पत्र-पत्रिकाओं दैनिक भास्कर, नई दुनिया,
नवभारत, कादंबिनी, सरिता इत्यादि में प्रकाशित हो चुकी हैं।
हिंदी दैनिक चेतना के पूर्व तकनीकी स्तंभ लेखकर रह चुके हैं।
लेखक लिनक्स ऑपरेटिंग
सिस्टम के हिंदी-करण के अवैतनिक - कार्यशील सदस्यों में से
हैं और इनके द्वारा गनोम डेस्कटाप के ढेरों प्रोफ़ाइलों का
अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद किया गया है, तथा इन्हीं प्रयासों
से लिनक्स का हिंदी संस्करण मिलन (http://www.indlinux.org) 0.7 जारी हो चुका है।
वे अभिव्यक्ति के लिए विशेष रूप से 'प्रौद्योगिकी' स्तंभ लिखते
रहे हैं।
निधन-
७ जनवरी २०२४ को उनका निधन हो गया।
|