1
सुरेश यादव की लघुकथा
करवाचौथ
*
शशिपाधा का संस्मरण
विजय स्मारिका
*
रंगमंच में सूर्यकांत जोशी का आलेख
'त्रियात्र'
-
गोवा का अनोखा लोकनाट्य
*
पुनर्पाठ में रति सक्सेना से सुनें
आस की कथा प्यास की व्यथा
*
समकालीन कहानियों में भारत से
जयनंदन की कहानी
बदरीमैया
रात जब अपना अंचरा ओढ़ा देती है
धरती को तो नैका धान की पहली गमक से सगरी घर-दुआर एकाएक गमगमा
जाता है। आज महीनों बाद बदरी मैया को लगता है कि रात लोरी गा
रही है और एक गमक लुटा रही है। जबकि रोज ऐसा लगता था कि रात
सिसक-सिसककर विलाप कर रही है और मुर्दा जलाने जैसी बदबू फैला
रही है। बगल की खाट में बबनी और उसके बेटे सोनू को बेखबर सोया
देख मैया का हर गम गलत हो जाता है। आज शाम ही बबनी आयी है।
मैया अपनी खाट छोड़कर जगह न रहने पर भी बबनी की बगल में तंगी से
लेट जाती है। उसका मुँह अपनी ओर करके उसे छाती से चिपटा लेती
है, जैसे वह कोई दूधमुँही बच्ची हो। फिर उसके बदन को अपने हाथ
से सहलाने लगती है। उसे महसूस होता है कि बबनी की देह बहुत
खुरदरी हो गयी है। लगता है बेचारी को तेल भी मयस्सर नहीं होता।
विस्तार से पढ़ें...