अभिव्यक्ति का विजेट-
अभिव्यक्ति विजेट इस तरह से तैयार किया गया है कि इसकी मदद से आप इस साहित्यिक पत्रिका का ताज़ा अंक अपने ही चिट्ठे या वेबसाइट पर पा सकते हैं। इसे चिट्ठे/वेबसाइट पर स्थापित करना चुटकियों का काम है। यह दो रंगों में उपलब्ध है। अपनी पसंद के विजेट को स्थापित करने के लिए सहायता निर्देश नीचे दिए गए हैं।
ब्लॉगर/बलॉगस्पाट चिट्ठों के लिए विजेट
इसे अपने
ब्लॉगर/बलॉगस्पाट
चिट्ठे पर लगाने के लिए विजेट के ठीक नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। इससे यह आपको
ब्लॉगर/बलॉगस्पाट के लॉग-इन पेज पर ले जाएगा। यहां लॉग-इन करते ही यह विजेट आपके चिट्ठे की साइडबार में पहुंच जाएगा।
अन्य चिट्ठों/जालस्थलों के लिए विजेट
विजेट के सबसे नीचे दिए गए कोड को कॉपी करें और इसे मनचाहे स्थान पर लगा लें। यह कोड स्वतः ही आपके मनचाहे विजेट में बदल जाएगा।
यह विजेट हिन्दी ब्लॉग
टिप्स के आशीष खंडेलवाल
ने विशेष रुप से अभिव्यक्ति के प्रशंसकों
के लिए भेंट किया है। प्रिंट एवं
रेडियो पत्रकारिता से जुड़े, जयपुर के आशीष तकनीकी लेखन
में लंबा अनुभव रखते हैं। इस
सुंदर उपहार के लिए टीम अभिव्यक्ति की ओर से हम उनका हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।
इस विजेट को अपने चिट्ठे/वेबसाइट पर जगह देने के लिए धन्यवाद।
-- टीम अभिव्यक्ति
|