घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१८- एक कोना पढ़नेवालों के लिये
हम सबके परिवार में एक न एक व्यक्ति पढ़ने का शौकीन जरूर
होता है। उसके लिये एक विशेष कोना बन जाए तो क्या कहना। हर
घर में पढ़ने का अलग कमरा बनाया जाय ऐसा संभव नहीं होता
लेकिन एक कोना तो बनाया ही जा सकता है।
जहाँ धूप की रोशनी सीधी आती हो... जहाँ एक टेबललैंप रखने
की जगह हो, जहाँ दो चार किताबें रखी जा सकें तो न केवल यह
पढ़ने वाले सदस्य के लिये सुखद होगा, बल्कि अन्य सदस्यों
को भी पढ़ने के लिये प्रेरित करेगा। यह स्थान ड्राइंगरूम
में हो सकता है, किसी बंद बरामदे में हो सकता है, या फिर
किसी गैलरी आदि में भी इसे बनाया जा सकता है।
८ जून
२०१५ |