घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१५- बैठक में बाँस
हम सभी चाहते हैं कि घर में सुख समृद्धि और सौजन्य बना
रहे। बाँस को शुभ पौधे को इसका फलदायक समझा जाता है। चीन
में ऐसा माना जाता है कि एक अकेला बाँस का पौधा भी घर की
सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा में सामंजस्य स्थापित कर के
परिवार में सुख, शांति, समृद्धि और सौजन्य बनाए रखता है।
शुभ बाँस दरअसल बाँस की एक विशेष प्रजाति होती है जिसे
बहुत ही कम प्रकाश और भोजन की आवश्यकता होती है।
दो तनों वाला शुभ बाँस प्रेम के
लिये, तीन तनों वाला सुख के लिये,
पाँच तनों वाला स्वास्थ्य के लिये, छह तनों वाला सामंजस्य
के लिये, १८, २८ और ३८ तनों वाला समृद्धि के लिये, आपस में
बुने हुए तनों वाला बुरी ऊर्जा से रक्षा करने के लिये और
चोटी की तरह बुना हुआ बाँस का पौधा जीवन और व्यापार में
विकास की वर्षा के लिये लाया जाता है।
१८ मई
२०१५ |