घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१४- फूल, चौखाने,
धारियाँ
और बिंदियाँ
हल्के मनभावन पीले, आसमानी, गुलाबी रंग, फूलों वाली छींट
और कुछ गुलदस्ते, साथ में चौखानों और बिंदियों वाले कपड़े
की झालरे, बेलें और रिबन किस को अपनी ओर आकर्षित न कर
लेंगे।
कहने को यह एक पुराने फैशन की चीजें हैं लेकिन सुरुचिपूर्ण
ढँग से रखी गई हों तो आज भी इनका सौंदर्य मन को लुभाता है।
साथ में ताजे फूलों के गुलदस्ते की सजावट हो तो कहना ही
क्या! अगर आपकी रुचि भी ऐसी
सजावट में है तो इसे पुरानी शैली का मानकर भूल जाने की
गलती न करें। इसे अपनाएँ और आनंद लें, मित्र और परिचित भी
इसकी प्रशंसा करते न अघाएँगे। 5
११ मई २०१५ |