घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
९- सौंदर्य, सुविधा और सजावट
सुविधा के साथ सौंदर्य का अच्छा तालमेल है। पारंपरिक चीजों
जैसे सुनहरा फोटो फ्रेम और मैचिंग मेजों को अतिथियों का
ध्यान आकर्षित करने दे। सोफों को आरामदेह बनाएँ।
कुछ कुशन रंग बिरंगे रेशमी कपड़ों से सजाएँ और मेज पर
उपयोग की वस्तुएं रखे न कि सजावट की। कुछ सजावट की चीजें
इस प्रकार रखें कि वे दैनिक कार्यकलाप में असुविधा न पैदा
करें।
आराम से बैठने के लिये आराम सोफे के सामने एक छोटी चौकी
अच्छी रहेगी। इसके अतिरिक जिन वस्तुओं की आवश्यकता इस कमरे
में होती है उन्हें यहाँ रखा जा सकता है।
11
६
अप्रैल २०१५ |