आप मानें या न माने धूप का अपना सौंदर्य है सुबह या शाम
जिस कमरे में धूप आती है उसका रूप देखते ही बनता है। धूप
स्वास्थ्यप्रद है, धूप मन में खुशी लाती है। इसलिये जिस
कमेरे अच्छी धूप आती है उसे ऐसे कमरे का रूप दें जिसमें आप
सबसे ज्यादा समय बिताते हैं, जैसे लिविंग रूम।
कमरे में धूप अच्छी आती है तो कुछ सादी सजावट भी खूब
जमेगी। एक दो पौधे भी यहाँ धूप के कारण खूब अच्छे पनपेंगे।
एक आध गुलदस्ते, कुशन या कंबल धूप के रंग से मिलते जुलते
हों तो कमरे का रूप पूरी तरह से निखर उठेगा।