घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१६- अपना कोना एक
किसी भी बैठक में अगर जगह हो तो एक कोना ऐसा अवश्य बनाना
चाहिये, जहाँ दो लोग बैठकर अंतरंग वार्तालाप कर सकें, चाय
पी सकें या किसी विषय पर चर्चा कर सकें।
यह कोना रुचि के अनुसार चटक या सादे रंगों का हो सकता है।
कोने के पीछे लटकने वाले पर्दों के रंग का सामंजस्य सोफे
और कुशन के साथ ठीक बैठे वह ध्यान में रखा जाना चाहिये।
सोफे या कुर्सियों के सामने मेज पर आवश्यकता या सजावट के
अनुसार कुछ चीजें रखी जा सकती हैं।
२५ मई
२०१५ |