घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
५- कला दीर्घा शैली मन को लुभा लेगी
अगर आप कलात्मक रुचि
के हैं और यात्राओं के शौकीन भी तो आपके पास कलात्मक चीजों
का एक संग्रह जरूर तैयार हो गया होगा। इसको प्रदर्शित करने
के लिये बैठक से बेहतर भला और कौन सी जगह हो सकती है।
यादगार चित्र, आकर्षक फ्रेम,
खिलौने, चीनी के बर्तन, टेबल लैंप, छोटे बड़े स्मृति
चिह्न, लोक कला के अनुपम नमूने- इन सबको करीने से अपनी
बैठक में लगाएँ। स्मृतियों को सुरुचिपूर्ण ढँग से सँजोएँ,
मेहमानों के साथ कहानियाँ बाँटें और अपनी यादों को तरोताजा
करते रहें। बैठक की यह कलादीर्घा शैली किसी के भी मन को
लुभा लेगी।
९
मार्च २०१५ |