घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
११- सहज उपलब्ध वस्तुओं का सहवास
जहाँ भी निवास हो उसके आसपास ध्यान से देखें- बाग में उगी
हुई हरियाली से चुनकर सजाए गए गमले, स्थानीय कलाकारों
द्वारा निर्मित कलाकृतियों से सुसज्जित शेल्फ, पास के
बाजार में मिलने वाली दूकान से खरीदे गए कपड़े की गद्दियाँ
और सड़क के किनारे बिकने वाले बेंत की कुर्सियों से
व्यवस्थित इस बैठक की सादगी किसे नहीं मोह लेगी।
दिये गए चित्र में मेज पर कुछ ऐसी वस्तुएँ रखी हैं जिन्हें
यात्राओं के समय स्मृति चिह्न के रूप में इकट्ठा किया गया
है। हम सभी ऐसी कुछ चीजें जमा करते हैं। बैठक इन्हें
प्रदर्शित करने का सबसे उपयुक्त स्थान है। अपने आसपास के
हाट में मिलने वाली कलात्मक वस्तुओं को प्रदर्शित करने के
लिये भी बैठक से बेहतर कोई स्थान नहीं। 25
२०
अप्रैल २०१५ |