घर के लिये उपयोगी
वृक्ष और पौधे
(संकलित)
१५- सिल्वर
क्राउन-
फेंगशुई में सिल्वर
क्राउन को सबसे अधिक भाग्यशाली पौधों में से एक माना गया
है क्योंकि यह अपने मालिक के लिये सौभाग्य और समृद्धि को
खींच लाता है।
इसके इसकी मुकुट जैसी
खड़ी पत्तियों और सिरे पर रुपहली लकीर के कारण ही इसका नाम
सिल्वर क्राउन पड़ा है। इसे कार्यालय या घर के सबसे व्यस्त
स्थान में रखना शुभ माना गया है। यह घर के भीतर या बाहर
दोनो ही जगह सफलता से उगाया जा सकता है।
१
दिसंबर २०१७ |