घर के लिये उपयोगी
वृक्ष और पौधे
(संकलित)
३ लेडी पाम
लेडी पाम (रैपिस एक्सेल्सा)
एक ऊँचा और आकर्षक पौधा है। घर के भीतर की हवा को शुद्ध
करने और फेंगशुई के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के
लिये इसे उपयुक्त पाया गया है। ऐसा माना जाता है कि यह
लगभग हर प्रकार के परागकणों से फैलने वाली एलर्जी को नष्ट
कर देता है। यह आसानी से हर जगह मिल जाता है और इसकी
देखभाल भी विशेष कठिन नहीं है इसलिये इसकी लोकप्रियता बहुत
अधिक है।
इसमें एक ही जड़ से अनेक
पत्तियों के अंकुर फूटते हैं। पत्तियाँ लंबी और बहुत से
पंखों की तरह फैली हुई होती हैं। जो देखने में बहुत सुंदर
लगती हैं। घर के भीतर यह पौधा किसी ऐसी जगह पर रखना चाहिये
जहाँ काफी रौशनी हो और थोड़ी धूप भी आती हो। इस पौधे के
गमले को लगभग ३-४ साल बाद बदलने की आवश्यकता होती है जब यह
पूरी तरह जड़ों से भर जाता है।
१
फरवरी २०१७ |