घर के लिये उपयोगी
वृक्ष और पौधे
(संकलित)
१४- जेड
पौधा-
जेड सदाबहार पौधे होते
हैं जिनकी डालियाँ मोटी और पत्तियाँ चिकनी, गोल, मांसल
होती हैं जो शाखाओं पर विपरीत जोड़ियों में उगती हैं।
पत्तियों के गहरे हरे रंग के कारण ही इनका नाम जेड प्लांट
पड़ा है।
कुछ किस्मों की
पत्तियों के छोर पर, जब उन्हें सूर्य के उच्च स्तर के
प्रकाश के संपर्क में रखा जाता है तो लाल रंग का विकास
होता है। यह पौधा धन और समृद्धि को लाने वाला माना गया है।
अधिक सफलता के लिये इसे घर या कार्यालय के प्रवेश द्वार पर
रखना चाहिये और इसे बहुत बड़ा नहीं होने देना चाहिये।
आसानी से बोन्साई के रूप में उगाया जा सकने वाले यह पौधा
एक लोकप्रिय इनडोर बोन्साई है।
१
नवंबर २०१७ |