घर के लिये उपयोगी
वृक्ष और पौधे
(संकलित)
६- ड्रैकीना जेनेट क्रेग
सुंदर पत्तियों वाला
ड्रैकेनिया जैनेट क्रेग पौधा देखने में आकर्षक होने के
कारण घर को पौधों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह घर में
पाए जाने वाले अधिकतर प्रदूषकों को नष्ट कर देता है, घर
तथा कार्यालय में उपस्थित विषैले तत्वों को नष्ट करने में
यह बहुत सहायक है।
जैनेट क्रेग अफ्रीका का पौधा है जो दस फुट तक ऊँचा हो सकता
है। लेकिन इसे काट-छाँट कर तीन फुट की ऊँचाई तक भी स्वस्थ
रखा जा सकता है। इसे कम धूप और खूब प्रकाश वाले स्थानों पर
रखा जा सकता है। तेज धूप में इसकी पत्तियाँ पीली या भूरी
हो सकती हैं इसलिये इसे किसी ऐसे स्थान पर न रखें जहाँ
सीधी धूप इस पर पड़ती हो। जैनेट क्रेग की देखभाल आसान है
लेकिन एक बात का ध्यान रखना चाहिये कि मिट्टी में दलदल न
हो जाय। ऐसा होने पर यह मर सकता है। सतह की लगभग एक इंच
मिट्टी जब पूरी तरह सूख जाय तभी इसमें दुबारा पानी देना
चाहिये।
१५
मार्च २०१७ |