घर के लिये उपयोगी
वृक्ष और पौधे
(संकलित)
१२- नाग पौधा-
मूल रूप से इथियोपिया के जंगलों का निवासी नाग पौधा, स्नेक
प्लांट या मदर-इन-लॉज़ टंग कम देखरेख में आसानी से उगने
वाला पौधा है। यह सूखे पर्यावरण में भी अच्छी तरह
फलता-फूलता है।
इसके स्टोमेटा (पत्तियों के रंध्र) रात में खुलते हैं, अतः
यह रात में हवा में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड, एवं
नाइट्रोऑक्साइड को शोषित कर शुद्ध ऑक्सीजन बनाने का काम
करता रहता है। इसे घर के अंदर छाँह वाली जगह पर भी आसानी
से रखा जा सकता है। इन्हें रोशनी, पानी आवश्यकता बहुत कम
होती है। इसकी चौड़ी हरी पीली धारीदार पत्तियों के ऊपर
साँप की त्वचा जैसी धारियों को देखा जा सकता है। शायद इसी
के कारण इसको नाग पौधा कहा जाता है।
१
सितंबर २०१७ |