मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


घर-परिवार बागबानी


घर के लिये उपयोगी
वृक्ष और पौधे
(संकलित)


८- फाइकस एली

फाइकस एली घर में रखने के लिये एक सुंदर और आसानी से उगने वाला पौधा है। यह घर में पाए जाने वाले अनेक प्रदूषकों को नष्ट करता है विशेष रूप से फारमेल्डेहाइड (formaldehyde) को। फाइकल एली ऐसे तेज से मध्यम प्रकाश में अच्छा पनपता है जो उस पर सीधा न पड़े। कम रोशनी में उसकी पत्तियाँ ठीक से पनप नहीं पाती हैं। पौधे हर तरफ से स्वस्थ रहे इसके लिये उसे समय समय पर घुमाते रहना चाहिये। पौधे को भरकर पानी देना चाहिये और जब तक यह सूख न जाय दुबारा पानी नहीं देना चाहिये। महीने में एक बार इसे संतुलित खाद देना अच्छा रहता है।

फाइकस अली के लिये सबसे अच्छा तापमान १९ से २५ डिग्री सेलसियस का है लेकिन यह ४५ डिग्री तक का तापमान भी सह लेता है। इसमें छोटे छोटे फूल और बेर जैसे फल निकलते हैं जिन्हें तुरंत हटा देना चाहिये। पौधे का आकार बनाए रखने के लिये इन्हें सर्दियों में छाँटना चाहिये। इसकी पत्तियों को तोड़ने और शाखाओं को तराशते समय सफेद रंग का तरल पदार्थ निकलता है जिसते त्वचा में जलन और खुजली हो सकती है। अतः इसे तराशते समय दस्तानों को पहनना चाहिये। इसकी जड़ों की बढ़वार बहुत धीमी होती है इसलिये एक छोटा गमला काफी दिन तक पर्याप्त होता है।

१ मई २०१७

पृष्ठ- . . . . . . . .

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।