१५ सुझाव जो जीवन को
स्वस्थ, सुखद, संतुष्ट बना सकते हैं
(संकलित)
१२. अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करें
जब बच्चे अपना अपना घर बसा लेते हैं और पति अपनी सफलता के
कारण सबसे अधिक व्यस्त होते हैं उस समय महिलाओं के लिये अकेलेपन और निराशा
का सबसे कठिन समय होता है। ऐसे में अपनी योग्यता, सुविधा और सामर्थ्य के
अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करने में लग जाएँ।
यह लक्ष्य समाजसेवा, परिवार और
पड़ोसियों में मेल जोल, आपने जो पढ़ाई की है उसका सदुपयोग जैसे साहित्य कला
बागबानी या ऐसे किसी विषय में काम करना और अपने को सफल बनाना हो सकता है।
कोई छोटा कलात्मक उद्योग खोला जा सकता है या फिर बच्चों को पढ़ाया जा सकता
है या किसी योग्यता को सिखाया जा सकता है। इससे समय का सदुपयोग तो होगा ही,
देश के निर्माण में भी एक छोटा सा सहयोग जुड़ जाएगा, और सबसे बढ़कर आपको
अच्छा लगेगा, खुशी होगी... फिर इससे ज्यादा और क्या चाहिये?
१५ दिसंबर २०१४ |