घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२४- ऊष्मा से भरपूर गुलाबी
शयनकक्ष के लिये अक्सर हल्के रंगों का ही प्रयोग होता है
लेकिन इस गुलाबी को देखने के बाद कौन इसे अपनाना न चाहेगा।
यह गुलाबी शीतलता प्रदान करने के स्थान पर मधुर ऊष्मा
प्रदान करता है।
अलग
अलग तरह के छींट के कपड़ों से इसके तकिये चादर और स्टूल
कवर को बनाया गया है। दीवार और फर्नीचर भी गुलाबी है जबकि
खिड़की और छत को सही संतुलन के लिये सफेद रखा गया है। इस
प्रकार के ऊष्मा से भरपूर अन्य रंग हैं- नारंगी, मयूरी
नीला, लाल, धानी और नीबू जैसा पीला। मनचाहे रंगों को
अपनाएँ और सर्दियों में आरामदेह ऊष्मा का आनंद उठाएँ।
१५
दिसंबर २०१६ |