घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२-
भारतीय हथकरघे का
जवाब नहीं
हथकरघे से बुनी चादरें
दरियाँ और तकिये गिलाफ बहुत ही आकर्षक रंगों में आते हैं।
ये शयनकक्ष की सजावट में महत्तवपूर्णि भूमिका निभा सकते
हैं।
रंगों का संयोजन अपनी
रुचि के अनुसार रखें और जमीन पर बिछाने के पाँवदान या
कालीन के लिये मिलते जुलते रंगों का चयन करें, फिर देखें
कि भारत की यह कला शयनकक्ष को किस सुंदरता से सजा देती है।
चित्र को देखें- आप भी कह उठेंगे भारतीय हथकरघे का जवाब
नहीं।
१५
जनवरी २०१६ |