घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
११- छोटे शयनकक्ष में भरपूर सुविधा
छोटे शयनकक्ष में अक्सर कपड़ों को
सुव्यवस्थित रूप से रखने के लिये जगह की कमी महसूस होती
है। अगर बिस्तर के किनारे की जगह पर साइड टेबल को हटाकर
चित्र के अनुसार अलमारियों की व्यवस्था कर ली जाय तो
कपड़े, जूते, पर्स आदि अनेक चीजों को अलग अलग रखने की
सुविधाजनक जगह मिल जाती है।
पलंग के सिरहाने लगभग छह से नौ इंच
चौड़ी पट्टी पर किताबें, लैंप, गहनों की डिब्बी, दवाएँ आदि
वे सभी चीजें रखी जा सकती हैं जिनके लिये बेड साइड टेबल की
आवश्यकता होती है।
१ जून २०१६ |