घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१२-
सुरुचिपूर्ण सजावट का आकर्षण
शयनकक्ष की सजावट तड़क भड़क वाली हो तो
नींद में बाधा पहुँचा सकती है वही सुरुचिपूर्ण ढँग से सजा हुआ शयनकक्ष
अच्छी नींद को खुशनुमा बना सकता है।
इसलिये शयनकक्ष की सजावट करते समय
ध्यान रखें कि हल्के रंगों का प्रयोग किया गया हो। कोई भी
लाइट ऐसी न हो जो सीधी और तीखी आँखों में लगती हो। कमरे का
रंग सौम्य और मन को भाने वाला हो तथा कमरे में लगी हुई
कलाकृतियाँ और हस्तशिल्प, बिछावन और फर्नीचर से ठीक से मेल
करते हुए हों।
१५ जून २०१६ |