बैंगनी रंग का अपना आकर्षण है। यह गुलाबी से लेकर नीले रंग
की किसी भी छटा के साथ मिलकर बहुत सी छवियाँ तैयार करता है
जिनमें से कुछ बहुत चटक तो कुछ बहुत ही सौम्य होती हैं। यह
हम पर निर्भर करता है कि हम अपने शयन कक्ष के लिये किस छवि
का चुनाव करते हैं।
बैंगनी के साथ सौम्य संयोजन के लिये क्रीम और सफेद रंग
बहुत अच्छे रहते हैं। चित्र में भी इन्हीं रंगों का प्रयोग
किया है। यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि चुने गये
बैंगनी रंग का झुकाव नीले रंग की ओर अधिक है या गुलाबी रंग
की ओर, जिस रंग की ओर बैंगनी का झुकाव अधिक हो उस रंग की
कुछ कलाकृतियों का प्रयोग शयन कक्ष में किया जा सकता है।
जैसे उपरोक्त कमरे में नीले रंग के फूलदानों का प्रयोग
किया गया है।