घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२३- लुभावना बहुरंगी
संतुलन
कभी कभी ऐसा होता है कि घर में बहुत से पर्दे, तकिये,
सोफा, कुर्सियाँ लैंप और कलाकृतियाँ होती हैं। इन्हें
फेंका नहीं जा सकता और सब कुछ नया बनाने या खरीदने की
इच्छा नहीं होती। तब डर यह होता है कि पुराने रंग बिरंगे
सामान एक साथ रखने पर बुरे तो नहीं लगेंगे
!
यदि थोड़ी सी सूझबूझ से काम लिया जाय तो इनको भी सुंदरता
से सजाया जा सकता है। इसका अच्छा उदाहरण है साथ में दिया
गया चित्र जिसमें दीवार को पर्दों के रंग से मिलाने की
कोशिश की गयी है। रंग बिरंगे पन को संतुलन देने के लिये
बिस्तर को छत से मिलते जुलते सफेद रंग में रखा गया है। हरे
और भूरे रंग को हर कहीं थोड़ी थोड़ी जगह मिली है और काली
सफेद कलाकृतियों ने बचा हुआ सारा संतुलन संभाल लिया है।
१
दिसंबर २०१६ |