घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१४-
पारंपरिक सजावट का आकर्षण
शयनकक्ष के लिये पारंपरिक सजावट को
चुना जाना सदा आकर्षक लगता है, जैसे हम इतिहास की किसी
दुनिया से गुजर रहे हों।
अब इसी बिस्तर को देखें इसमें लकड़ी के
एक चौड़े पटरे पर बिस्तर को सजाया गया है सिरहाने को
सामान्य से ज्यादा ऊँचा किया गया है और भारतीय रेशम के
तकिये और बिछौने का प्रयोग किया गया है।
फर्श पर बिछे कालीन और दीवार पर सजे दो
टाइलों के साथ साथ ऊपर से लटकने वाले लैंप के लिये भी
पारंपरिक डिजाइन को चुना गया है। बिस्तर के साथ रखे गये
दो-दो दराज वाले साइड टेबल पर कश्मीरी नक्काशी वाले है।
साथ ही किनारे पर बिस्तर से मिलते जुलते दो स्टूल रखे गये
हैं। इससे प्रेरणा लेकर किसी भी पारंपरिक शयन कक्ष की
सजावट की जा सकती है।
१५ जुलाई २०१६ |