घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३६- कलाप्रेमी की बैठक
भारतीय नागरिक आमतौर
पर कलाप्रेमी होते हैं। लगभग हर प्रांत में अपनी तरह की
लोक कलाओं और हस्त शिल्प की समृद्ध परंपरा है। फिर आजकल
पर्यटन पर भी लोग ध्यान देते हैं और जगह जगह से सुंदर
कलाकृतियों को एकत्र करते हैं।
अगर ऐसे परिवार के घर में
सजावट के लिये पर्याप्त स्थान न हो तो कलाकृतियाँ को
संभालकर रखना मुश्किल हो सकता है। एकत्रित की गई
कलाकृतियों को किस तरह सहेजा जाय इसका बहुत अच्छा नमूना है
चित्र में दी गई बैठक। दीवार में न केवल कालाकृतियों को
रखने के स्थान बनाए गए हैं बल्कि उनके ऊपर प्रकाश व्यवस्था
का भी इंतजाम किया गया है। सोफे के बीच में रखी मेज और
कलाकृतियों के नीचे बनी सीढ़ियाँ भी सुंदर शिल्प को सजाने
के उपयुक्त स्थान हैं।
१५
दिसंबर २०१५ |