घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२२- नया रंगरोगन, पुराने पर्दे
अक्सर घर में
रंगरोगन के बाद पुराने पर्दे बेकार हो जाते हैं और पर्दों
पर अच्छा खासा खर्च आ जाता है।
अगर घर में नया रंग हो
तो भी पुराने पर्दों का उपयोग हो सकता है। नये रंग से
मिलते जुलते रंग का बार्डर, जोड़ या लेस लगाकर पर्दों को
नये रंग रोगन के साथ मैच करवाया जा सकता है। दिये गए चित्र
में पुराने नारंगी पर्दे में गहरे भूरे रंग का जोड़ लगाकर
पुराने पर्दे का सदुपयोग किया गया है।
६
जुलाई
२०१५ |