घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३२- दुर्गापूजा की तैयारी
त्योहारों का मौसम हो
और घर में कुछ नया न हो तो रौनक में कुछ कमी सी लगती है।
जरूरी नहीं कि नया कुछ खरीदा ही जाय।
पारंपरिक चीजें जो आमतौर पर
बैठक में नहीं लगाई जातीं,
जिन्हें किसी विशेष अवसरों पर बनवाया जाता है लेकिन कभी
इस्तेमाल नहीं किया जाता, उन्हें आज सजाने का अवसर है।
महिषासुर मर्दिनी का कोई सुंदर पुराना चित्र, कुछ
सजावटी दीपदान, दीवट, थालियाँ या मोमबत्ती के स्टैंड इस
नवरात्र बैठक को नया रूप दे सकते हैं। कुश के आसन या ऊन के
गुमदे आदि भी उचित स्थानों पर सजाए जा सकते हैं। देखें इस
नवरात्र पर क्या क्या नया हो सकता है। सजाएँ और नीचे दिये
गए स्थान पर हमें भी बताएँ।
१५
अक्तूबर २०१५ |