घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२३- पीले और भूरे रंग का संयोजन
जब हम किसी
फर्निश्ड घर में पहुँचते हैं तो पता लगता है कि उसका
फर्नीचर और लकड़ी का काम बहुत ही गहरे भूरे रंग का है। यह
सजावट में भारी मुसीबत सा लगता है। खिड़की दरवाजे और
फर्नीचर को बदलना बहुत आसान भी नहीं है इसलिये बेहतर यह
होगी कि कमरे को सजावटी और प्रसन्नचित बनाने के लिये पीले
और नारंगी रंग की विभिन्न छवियों का प्रयोग किया जाए, जैसा
कि चित्र में किया गया है। इससे कमरा खिल उठेगा। कुछ और भी
रंग हैं जो गहरे रंग के फर्नीचर के साथ कमरे को सुंदर बनाए
रखते हैं उनके बारे में आगामी किसी अंक में।
१३
जुलाई
२०१५ |