घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२७- चिक और चटाई का पारंपरिक सौंदर्य
चिक और चटाई
पुराने समय से घरों की रूपसज्जा का अंग रहे हैं और आज भी
इनका फैशन और इनकी उपयोगिता से इनकार नहीं किया जा सकता।
एक और लाभ इनका यह है कि ये आज भी कालीन और पर्दों की
अपेक्षा सस्ते मिल जाते हैं।
चिक और चटाई के साथ
अगर बेंत की कुर्सी और अलमारी हो फिर तो कहना ही क्या।
कमरे की सज्जा देखते ही बनती है। चित्र मे एक ऐसे ही कमरे
को दिखाआ गया है। सोफे के पास रखी बेंत की छोटी सी टोकरी
जिसमें अखबार रखा जा सकता है गृहणी की सुरुचि का परिचय
देती है।
१०
अगस्त २०१५ |